गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें एक बार फिर जोर पकड़ रही हैं। यह तक कहा गया कि सुनीता ने गोविंदा से तलाक के लिए बांद्रा फैमिली कोर्ट में अर्जी दी है। इसी बीच गोविंदा हाल ही एयरपोर्ट पर नजर आए और उन्होंने पपाराजी को फ्लाइंग किस दिए। गोविंदा को देखकर लगा ही नहीं कि उनके और सुनीता के बीच तलाक जैसा कुछ मामला चल रहा है। और अब एक्टर के वकील का बयान आया है।
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सुनीता आहूजा ने पति गोविंदा पर दूसरी महिलाओं संग संबंध होने और क्रूरता का आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दाखिल की है, पर गोविंदा के वकील का कुछ और ही कहना है।
रिपोर्ट में दावा, सुनीता आहूजा ने यह आरोप लगा दायर की तलाक की याचिका
मालूम हो कि ‘हॉटरफ्लाई’ की एक रिपोर्ट में हाल ही दावा किया गया कि सुनीता आहूजा ने हिंदू मैरिज एक्ट 1955 के तहत गोविंदा पर अडल्टरी, क्रूरता और दूसरी महिलाओं संग संबंध होने का आरोप लगाते हुए फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी है। यह याचिका दिसंबर 2024 में दायर की गई थी। रिपोर्ट में दावा है कि गोविंदा को फैमिली कोर्ट ने 25 मई को तलब किया था, पर वो सुनवाई में नहीं पहुंचे। हालांकि, सुनीता कोर्ट में हर सुनवाई में पेश होती रहीं।