रजत जयंती वर्ष 2025-26 के उपलक्ष्य में शासकीय प्राथमिक शाला गढ़पटनी में विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर माताओं, युवाओं और बच्चों ने मिलकर स्पीड रीडिंग पुस्तक वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पठन-पाठन की आदत को प्रोत्साहित करना और माताओं व युवाओं को इस दिशा में प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रार्थना सभा से की गई, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। माताओं ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए स्वयं भी पुस्तक वाचन किया, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास और प्रेरणा का संचार हुआ। युवाओं ने स्पीड रीडिंग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि तेज गति से पढ़ना न केवल समय बचाता है, बल्कि ज्ञान अर्जन की क्षमता भी बढ़ाता है। बच्चों ने रंग-बिरंगी पुस्तकों का वाचन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस आयोजन से विद्यालय का वातावरण पुस्तकालय जैसा ज्ञानमय और सकारात्मक हो गया। बच्चों ने बड़े उत्साह और ध्यान से पुस्तक वाचन किया। वहीं माताओं और युवाओं की उपस्थिति से कार्यक्रम और भी सार्थक हो गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने मिलकर शिक्षा की गुणवत्ता और पठन संस्कृति को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। जिसमें स्पीड रिडिंग पाठ्य-पुस्तक में भाग लिये ओंकार,निरज, रिक्की,गगन, युवा वर्ग,माता ये,विधुमति कर,उमा कैवर्त, निर्मला कैवर्त, बुद्धेश्वरी डडसेना, गीताजंली वैष्णव,नरेशी कैवर्त एवं प्यारे बच्चे रहे। जिसमें उपस्थित शिक्षक लगन नाग खीरवंती भोई थे।
कार्यक्रम के अंत में शासकीय प्राथमिक शाला गढ़पटनी के प्रधान पाठक श्री सरविन्द सिदार ने सभी माताओं, युवाओं और बच्चों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं और शिक्षा को रोचक बनाने का माध्यम भी। उन्होंने विशेष रूप से माताओं और युवाओं की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और सभी को धन्यवाद दिया।
इस प्रकार रजत जयंती वर्ष का यह आयोजन विद्यालय के लिए यादगार और प्रेरणादायी बन गया।