‘कुली’ ने ‘वॉर 2’ पर मारी बाजी
ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा और अनिल कपूर स्टारर ‘वॉर 2’ पिछले वीकेंड रिलीज हुई थी। इसी के साथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ भी बड़े पर्दे पर आई। बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है, लेकिन कलेक्शन के मामले में रजनीकांत की फिल्म आगे निकलती नजर आ रही है।
‘वॉर 2’ की कमाई
आदित्य चोपड़ा के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म ‘वॉर 2’, अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी है। करीब 400 करोड़ रुपये के बजट वाली यह बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को फिल्म ने 3.8 करोड़ रुपये कमाए। अब तक भारत में इसकी कुल कमाई 208.12 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 320 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
‘कुली’ का शानदार प्रदर्शन
लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी ‘कुली’ रजनीकांत, नागार्जुन, श्रुति हासन, सोबिन शाइर, उपेंद्र, सत्यराज और आमिर खान जैसे बड़े सितारों से सजी है। दूसरे शुक्रवार को इसने 5.50 करोड़ रुपये की कमाई की। अब तक भारत में फिल्म का कलेक्शन 235.15 करोड़ रुपये हो चुका है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 445 करोड़ रुपये के पार चला गया है।
विदेशों में भी ‘कुली’ का जलवा
भारत ही नहीं, बल्कि ओवरसीज में भी ‘कुली’ ने शानदार प्रदर्शन किया है। सिर्फ 8 दिनों में फिल्म ने विदेशों से ही 167 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह साफ है कि थलाइवा रजनीकांत का जादू अब भी दर्शकों पर कायम है।
फिल्म की खासियत
‘कुली’ में रजनीकांत का सिग्नेचर सिगरेट फ्लिप, दमदार चाल और एक्शन फैन्स को खूब भा रहा है। फिल्म की शुरुआत बंदरगाह से होती है, जहां तस्करी का खेल दिखाया गया है। निर्देशक ने इसमें AI तकनीक का इस्तेमाल कर रजनीकांत और सत्यराज को यंग लुक में पेश किया है, जो दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।