महासमुंद रोजगार मेला 2025: 12 सितंबर को 2000 पदों पर भर्ती, 8वीं से स्नातक तक युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
महासमुंद। जिले के शिक्षित एवं स्थानीय बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर आने वाला है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र महासमुंद के अनुसार, आगामी 12 सितंबर 2025 को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।
2000 पदों पर भर्ती
इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा लगभग 2000 पदों पर भर्ती की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन 7 हजार से 32 हजार रुपये तक दिया जाएगा।
भर्ती होने वाले पद
- कम्प्यूटर ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, फील्ड ऑफिसर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, एजेंट व बीमा सखी, ग्रामीण बैंक मित्र, अन्य तकनीकी व गैर-तकनीकी पद
पात्रता और योग्यता
इन पदों के लिए 8वीं पास से लेकर स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बीई और एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया
- इच्छुक उम्मीदवारों को क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु स्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य है।
- साक्षात्कार में शामिल होने के लिए आवेदकों को बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना होगा।
युवाओं के लिए अवसर
रोजगार मेले को लेकर जिले के युवाओं में उत्साह है। लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह मेला करियर बनाने का सुनहरा मौका साबित होगा।