पत्नी ने प्रेमी संग रची बेरोजगार पति की हत्या की साजिश
दुर्ग। जिले के नगपुरा इलाके में 24 अगस्त 2025 को मिले शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक की पहचान धनेश ठाकुर (45) के रूप में हुई। उसकी हत्या उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर की थी।
शुरुआत ऐसे हुई
24 अगस्त को आंवला बाड़ी इलाके में एक व्यक्ति का शव मिला था, जिसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। पुलिस ने शव की तस्वीरें जारी कीं, जिसके बाद एक महिला अंजनी ठाकुर (44) थाने पहुंची और शव को अपने पति धनेश ठाकुर का बताया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मौत सिर पर किसी भारी वस्तु से वार करने की वजह से हुई है। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
अफेयर से खुला राज
जांच में सामने आया कि अंजनी ठाकुर का 25 साल से हरपाल सिंह उर्फ छोटू (45) के साथ अफेयर चल रहा था। हरपाल अक्सर उसके घर आता-जाता था। पूछताछ में हरपाल ने प्रेम संबंध की बात स्वीकार की। उसने बताया कि धनेश शराब का आदी और बेरोजगार था। वह अक्सर पैसे मांगकर पत्नी से झगड़ा करता था और घर से बाहर भी नहीं निकलता था। इससे अंजनी और हरपाल की मुलाकात मुश्किल हो गई थी।
22 अगस्त को रची गई साजिश
पुलिस की जांच में पता चला कि 22 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे हरपाल, अंजनी के एक्टिवा स्कूटर से धनेश को शराब पिलाने के बहाने नगपुरा के एक सुनसान बगीचे में ले गया। वहां पहले उसे शराब पिलाई गई और जब धनेश नशे में बेसुध हो गया, तो उसके सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी गई।
हत्या के बाद हरपाल ने अंजनी को फोन कर कहा – “काम हो गया” और घटनास्थल छोड़कर घर लौट आया। पुलिस के अनुसार, वारदात को अंजाम देने के लिए जानबूझकर सुनसान जगह चुनी गई थी ताकि किसी को संदेह न हो।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है।