रायपुर| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान-अफगानिस्तान ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़ा हुआ था। गुरुवार देर रात पुलिस अधिकारी आरोपी को पंजाब से रायपुर लेकर आए। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेगी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी ने कबूल किया है कि वह पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए ड्रग्स मंगवाता था और देशभर में उसकी सप्लाई करता था। छत्तीसगढ़ पुलिस इस नेटवर्क के कई हिस्सों को पहले ही तोड़ चुकी है।
जांच एजेंसियों को आशंका है कि इस गिरोह में थर्ड जेंडर के लोग भी शामिल हैं। पुलिस ने उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया है। रायपुर एसएसपी, एएसपी क्राइम और डीएसपी क्राइम ने देर रात आरोपी से पूछताछ की।
पिछले कुछ महीनों से रायपुर और आसपास के जिलों में ड्रग्स तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक 38 आरोपी अलग-अलग सिंडिकेट से गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें से कुछ को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि कई से पूछताछ चल रही है। पुलिस का कहना है कि बड़े पैमाने पर ड्रग्स नेटवर्क को ध्वस्त किया जा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि जुलाई महीने में रायपुर में ड्रग्स बेचने वाले सिंडिकेट की जानकारी पुलिस को मिली थी। इसके बाद विशेष टीम ने जांच कर नेटवर्क का खुलासा किया। मीडिया में लगातार खबरें प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और एटीएस व आईबी की मदद से अभियान चलाकर कई तस्करों को गिरफ्तार किया।