महासमुंद में 4.50 लाख का गांजा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की कोमाखान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4.50 लाख रुपए मूल्य का गांजा जब्त किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार में अवैध गांजा परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए टेमरी नाका में चेकिंग के दौरान कार एमपी 16 ZA 5735 को रोका गया। तलाशी लेने पर डिक्की से दो बोरियों में कुल 30 किलो गांजा बरामद हुआ। मौके पर ही तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में
-
कल्लू उर्फ कुलदीप यादव (38), निवासी झांसी
-
अभिषेक राय (40), निवासी छतरपुर (मध्यप्रदेश)
-
पीयूष कुमार (41), निवासी छतरपुर (मध्यप्रदेश) शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों से 30 किलो गांजे के साथ कार, चार मोबाइल फोन और 5 हजार रुपए नकद भी जब्त किए।
ओडिशा से खरीदा था गांजा
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने ओडिशा के बालीगुड़ा इलाके में राधे नामक व्यक्ति से एक लाख रुपए में गांजा खरीदा था। वे इस खेप को छतरपुर ले जा रहे थे, जहां इसे छोटे-छोटे पैकेट बनाकर मोहल्लों में बेचने की योजना थी।
कानूनी कार्रवाई
कोमाखान पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज किया है। जब्त सामग्री में डिजायर कार, मोबाइल फोन, कार के दस्तावेज़, पैन कार्ड और नकदी शामिल हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।