महासमुंद सड़क हादसा: झालखम्हरिया के पास कार ने स्कूटी सवार क्लर्क को मारी टक्कर, आरोपी चालक पर केस दर्ज
महासमुंद सड़क हादसा पूरी खबर
महासमुंद जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की वजह से सड़क हादसा हुआ है। इस बार हादसा महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम झालखम्हरिया के पास हुआ, जहां एक सफेद रंग की कार ने स्कूटी सवार कर्मचारी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हादसे की पूरी जानकारी
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, महासमुंद के अयोध्या नगर वार्ड-4 निवासी बाबूलाल साहू, जो वर्तमान में सहायक ग्रेड-3 क्लर्क के पद पर कमरौद हायर सेकेंड्री स्कूल में पदस्थ हैं, 27 अगस्त की सुबह अपने घर से ड्यूटी के लिए निकले थे। वे अपनी स्कूटी (नंबर CG 06 GF 9653) से कमरौद की ओर एनएच-353 मार्ग से जा रहे थे।
सुबह करीब 10 बजे जैसे ही बाबूलाल साहू झालखम्हरिया के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही एक सफेद रंग की कार ने तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक चलते हुए उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। अचानक हुई इस दुर्घटना से बाबूलाल सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कार चालक काफी तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। कई बार ग्रामीणों ने इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की शिकायत की है। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल बाबूलाल साहू को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलने पर महासमुंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है। वाहन को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए एनएच-353 पर गश्त बढ़ाई जाएगी। साथ ही बार-बार ग्रामीणों से अपील की जाती है कि वाहन धीमी गति से और सावधानीपूर्वक चलाएं ताकि अनहोनी से बचा जा सके।
घायल कर्मचारी की स्थिति
बाबूलाल साहू को हादसे में चोटें आई हैं। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और डॉक्टरों का कहना है कि उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। परिवारजन भी लगातार अस्पताल में मौजूद हैं।
सड़क हादसों पर बढ़ती चिंता
महासमुंद और आसपास के क्षेत्रों में हाल के दिनों में सड़क हादसों की संख्या बढ़ी है। तेज रफ्तार, लापरवाही और सड़क पर नियमों का पालन न करना ही इन घटनाओं की प्रमुख वजह बताई जा रही है। एनएच-353 जैसे व्यस्त मार्गों पर तो आए दिन दुर्घटनाएं देखने को मिल रही हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस मार्ग पर ट्रैफिक नियमों को और सख्ती से लागू करना चाहिए। साथ ही चालकों को भी जिम्मेदारी के साथ वाहन चलाना चाहिए ताकि लोगों की जान सुरक्षित रह सके।