बसना पुलिस की बड़ी कार्रवाई 50 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
बसना। 20 सितम्बर को बसना पुलिस ने बसना–जगदीशपुर मार्ग पर ग्राम खेमड़ा के पास एक स्कूटी सवार को पकड़कर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्राम खेमड़ा के पास निगरानी शुरू की। कुछ देर बाद स्कूटी क्रमांक CG 04 OK 2036 पर सवार भागीरथी उर्फ मिथुन कोसरिया (35 वर्ष), पिता बसंत कोसरिया, निवासी सावित्रीपुर को रोककर तलाशी ली गई।
जांच के दौरान स्कूटी से 50 लीटर देशी हाथ भट्ठी महुआ शराब बरामद हुई। जब्त शराब की अनुमानित कीमत लगभग 10,000 रुपये आंकी गई है। साथ ही परिवहन में उपयोग की जा रही स्कूटी को भी जब्त किया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
