महासमुंद में सुरक्षित पारा–सुरक्षित लइकामन फेस 3.0 अभियान की तैयारी पूरी, 20 ग्राम पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रम
महासमुंद। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के रासेयो जिला संगठक कार्यालय में सुरक्षित पारा–सुरक्षित लइकामन फेस 3.0 अभियान के अंतर्गत गुरुवार को समीक्षा एवं योजना बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता डॉ. मालती तिवारी ने की। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों में अभियान के सफल संचालन के बाद इस वर्ष इसे और अधिक प्रभावी तरीके से क्रियान्वित किया जाएगा। अभियान के तहत 21, 22 एवं 24 नवंबर 2025 को महासमुंद ब्लॉक के 20 ग्राम पंचायतों में बाल सुरक्षा, अधिकार, शिक्षा और संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
स्वयंसेवक नुक्कड़ नाटक, जनजागरूकता रैली, नारा लेखन के साथ-साथ स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर बच्चों और अभिभावकों को जागरूक करेंगे।
अभियान में शामिल महाविद्यालयों की जिम्मेदारी
शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय
नेतृत्व: अजय कुमार राजा एवं राजेश्वरी सोनी
→ ग्राम: भलेसर, कनेकेरा, मोंगरा, शेरशासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय, महासमुंद
नेतृत्व: डॉ. सरस्वती वर्मा
→ ग्राम: मचेवा, भुरका, बरोंडा बाजार, लफिनकलाशांत्रीबाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय
नेतृत्व: गायत्री चंद्राकर
→ ग्राम: खैरा, लभराखुर्द, कोसरंगी, झाल खम्हरियाश्याम बालाजी बी.एड. महाविद्यालय
नेतृत्व: निर्मल बंजारे
→ ग्राम: बेमचा, कौन्दकेरा, मुस्की, परसदाइंडियन कॉलेज ऑफ एजुकेशन बेलसोंडा
नेतृत्व: चुम्मन लाल निषाद
→ ग्राम: बेलसोंडा, साराडीह, खरोरा, नांदगांव
मुख्य विषय
अभियान के दौरान स्वयंसेवक निम्न विषयों पर जनजागरूकता फैलाएंगे—
टीकाकरण
स्वच्छता
नशामुक्ति
पोषक आहार
बाल अधिकार
लैंगिक उत्पीड़न जागरूकता
बाल अपराध एवं सामाजिक व्यवहार
कार्यक्रम के दौरान पंचायतों में सर्वे भी किया जाएगा।
बैठक में राजेश्वरी सोनी, डॉ. सरस्वती वर्मा, निर्मल बंजारे, चंपेश्वर साहू और अजय कुमार राजा उपस्थित रहे।





