कोरबा: नशे में धुत हेडमास्टर, स्कूल में कुर्सी पर सो गया – ग्रामीणों ने बनाया वीडियो
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के करतला ब्लॉक के परसाभांठा प्राथमिक स्कूल का शर्मनाक मामला सामने आया है। गुरुवार को स्कूल का हेडमास्टर चंद्रपाल पैकरा शराब के नशे में स्कूल पहुँचा और दफ्तर में कुर्सी पर बैठते ही सो गया। इस दौरान ग्रामीणों ने स्कूल में पहुंचकर उसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बच्चों की पढ़ाई पर असर
ग्रामीणों के मुताबिक स्कूल में कुल 46 बच्चे पढ़ते हैं और दो शिक्षकों की पदस्थापना है। गुरुवार को एक शिक्षक देव प्रसाद बर्मन बच्चों को पढ़ा रहे थे, जबकि दूसरी कक्षा बिना शिक्षक के चल रही थी। हेडमास्टर खुद अपने दफ्तर में नशे की हालत में सोए हुए थे।
सवालों का जवाब नहीं दे पाए हेडमास्टर
वायरल वीडियो में ग्रामीणों ने जब हेडमास्टर से सामान्य सवाल पूछे, तो वे जवाब नहीं दे पाए।
-
कलेक्टर का नाम तक नहीं मालूम था।
-
प्रधानमंत्री का पूरा नाम पूछने पर सिर्फ “मोदी” कहा।
-
मुख्यमंत्री का नाम रमन सिंह बताया।
-
“ब्यूटीफुल” का स्पेलिंग भी नहीं बता पाए।
-
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस से संबंधित प्रश्नों पर भी चुप हो गए।
ग्रामीणों की नाराज़गी
ग्रामीणों का कहना है कि हेडमास्टर अक्सर शराब पीकर स्कूल आते हैं। कई शिकायतों के बावजूद विभागीय स्तर पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि शिक्षक लाखों का वेतन लेते हैं, लेकिन पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते। वे जानते हैं कि अधिकतम कुछ दिनों के लिए निलंबित होंगे, नौकरी से बर्खास्त नहीं किया जाएगा।
प्रशासन की कार्रवाई
मामले में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) संदीप पांडे ने पुष्टि की है कि हेडमास्टर का शराब के नशे में वीडियो वायरल हुआ है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को भेज दी गई है। हेडमास्टर को जल्द ही निलंबित किया जाएगा।