“राज्य के नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल, मंत्री पद की शपथ लेने के बाद बुधवार को पहली बार बसना पहुंचे। इस मौके पर बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने उनका आत्मीय स्वागत किया। यह स्वागत केवल औपचारिकता नहीं रहा, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक परंपरा और लोकतांत्रिक सौहार्द का जीवंत प्रतीक बन गया।”

डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा कि मंत्री राजेश अग्रवाल को पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो पूरे छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है। उनके नेतृत्व में राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को नई पहचान मिलेगी।
उन्होंने आगे कहा कि मंत्री बनने के बाद राजेश अग्रवाल का बसना आगमन न केवल क्षेत्रवासियों के लिए गौरव का विषय है, बल्कि यह इस बात का संकेत भी है कि अब स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जनता की आवाज़ सीधे शासन के केंद्र तक पहुंचेगी।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, रामचंद्र अग्रवाल, नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष शीत गुप्ता, विधायक कार्यालय प्रभारी कामेश बंजारा, जनपद पंचायत बसना उपाध्यक्ष मोहित पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



