रायपुर में पं. धीरेंद्र शास्त्री सुनाएंगे श्री हनुमंत कथा, 4 से 8 अक्टूबर तक अवधपुरी मैदान में भव्य आयोजन
रायपुर। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 4 से 8 अक्टूबर तक रायपुर के अवधपुरी मैदान, श्रीनगर रोड, गुढियारी में श्री हनुमंत कथा सुनाएंगे। यह आयोजन स्व. पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन के तत्वावधान और युवा समाजसेवी चंदन बसंत अग्रवाल के नेतृत्व में किया जा रहा है।
कथा का प्रसारण संस्कार टीवी, बसंत अग्रवाल के आधिकारिक इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक होगा। वहीं, पं. धीरेंद्र शास्त्री किसी भी दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच दिव्य दरबार भी लगा सकते हैं।
3 अक्टूबर की शाम को पं. शास्त्री रायपुर पहुंचेंगे। उनका स्वागत विवेकानंद एयरपोर्ट से लेकर भारत माता चौक तक भव्य तरीके से किया जाएगा। आयोजन स्थल की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। अलग-अलग धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने सेवाकार्य की जिम्मेदारी ली है। रविवार को बैठक कर सेवादारों को बिल्ला और बैच वितरित किए गए।
युवा समाजसेवी चंदन बसंत अग्रवाल ने बताया कि पं. धीरेंद्र शास्त्री हर कथा में रायपुर का विशेष उल्लेख करते हैं और इसे भगवान श्रीराम का नौनिहाल बताते हैं। उन्होंने कहा कि पिछली बार रायपुर में हुए आयोजन को मिली अपार सफलता के बाद इस बार और भी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना है। इसको देखते हुए मैदान में भव्य पंडाल और जगह-जगह एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही हैं, ताकि श्रद्धालु आराम से कथा का श्रवण कर सकें।
