सांकरा पुलिस द्वारा ADN इंग्लिश स्कूल सांकरा में नशा मुक्ति एवं छात्र सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बसना (जीत यादव)। सांकरा थाना के तत्वावधान में ADN अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सांकरा में NMBA नशा मुक्ति, छेड़खानी से बचाव, साइबर सुरक्षा एवं छात्र सुरक्षा विषय पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षकगण एवं विद्यालय प्रबंधन के सदस्य उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम थाना प्रभारी राणा सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसमें A.S.I. राजेंद्र प्रसाद भोई, प्रधान आरक्षक प्रेमलता नाग और विशेष आरक्षक मनोज डडसेना मुख्य रूप से शामिल हुए।

मुख्य वक्ता विशेष आरक्षक मनोज डडसेना ने विद्यार्थियों को NMBA नशे के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्परिणामों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने तंबाकू, शराब और अन्य नशीले पदार्थों के खतरों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों से नशे से दूर रहने की अपील की। इसके साथ ही विद्यार्थियों को गुड-टच–बैड-टच, छेड़खानी से बचाव के तरीके, इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग, साइबर ठगी से सावधानी, सोशल मीडिया सुरक्षा और आत्म-सुरक्षा के अधिकारों से भी अवगत कराया।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग ने विद्यार्थियों के साथ संवादात्मक सत्र भी रखा, जिसमें छात्रों को सवाल-जवाब के माध्यम से जागरूक किया गया। सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुलिस अधिकारियों द्वारा पुरस्कार भी प्रदान किए गए, जिससे बच्चों में उत्साह देखा गया।

विद्यालय की चेयरमेन श्रीमती हिमाद्री संजय नायक ने कहा कि वर्तमान समय में NMBA नशा-मुक्ति और छात्र सुरक्षा से जुड़ी जागरूकता बेहद आवश्यक है। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच और जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं। विद्यालय के प्राचार्य श्री धरणीघर ने पुलिस विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों के आत्मविश्वास और सुरक्षा जागरूकता को मजबूत करती हैं।

विशेष आरक्षक मनोज डडसेना द्वारा लगातार किए जा रहे प्रशिक्षण और जन-जागरूकता कार्यों से क्षेत्र के युवाओं, बच्चों और लोगों में NMBA सुरक्षा, नशा-मुक्ति और जिम्मेदार नागरिकता की भावना तेजी से बढ़ रही है। उनका योगदान समाज को सुरक्षित और जागरूक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।




