NMBA नशामुक्ति अभियान चलाकर बच्चों को दिलाई गई शपथ
बसना। बसना विकासखंड के संकुल केंद्र जमदरहा में पुलिस विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में NMBA नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को नशा न करने और समाज को नशामुक्त बनाने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में भंवरपुर पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक सहित शिक्षा विभाग से नोडल प्राचार्य उत्तर कुमार चौधरी, संकुल समन्वयक डिजेन्द्र कुर्रे, तथा शिक्षक डोलामणी पटेल, शिमला चौहान, रुपलता कुर्रे, पांडव नागवंशी, राजन कर, चंद्रकांत माझी, सुनीता नायक और शंकर सिदार उपस्थित रहे।

NMBA अभियान के दौरान बच्चों को बताया गया कि नशा मुक्ति का अर्थ नशीली पदार्थों की लत से पूरी तरह छुटकारा पाना है, जो एक शारीरिक, मानसिक और सामाजिक प्रक्रिया है। भारत सरकार द्वारा नशा उन्मूलन के लिए “नशा मुक्त भारत अभियान” चलाया जा रहा है, जिसमें लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
मदद की आवश्यकता होने पर राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 14446 और 1933 पर तत्काल सहायता प्राप्त की जा सकती है।

संकुल केंद्र जमदरहा में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। पुलिस व शिक्षा विभाग की संयुक्त पहल में अधिकारियों ने नशे के दुष्प्रभाव बताए और बच्चों को जागरूक नागरिक बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की सभी ने सराहना की।बच्चों ने सामूहिक रूप से नशे से दूर रहने और समाज में NMBA नशामुक्ति का संदेश फैलाने का संकल्प लिया।

NMBA कार्यक्रम की इस महत्वपूर्ण पहल पर जिला शिक्षा अधिकारी विजय लहरे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी बद्री विशाल जोल्हे, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी लोकेश्वर कंवर और विकासखंड स्त्रोत समन्वयक अनिल सिंह साव ने हर्ष व्यक्त करते हुए टीम की प्रशंसा की।




