महासमुंद की दिव्या रंगारी का एफआईबीए अंडर 16 वुमेंस एशिया कप 2025 में चयन
महासमुंद। एफआईबीए अंडर-16 वुमेंस एशिया कप 2025 का आयोजन मलेशिया के सेरेम्बन में 13 से 19 सितंबर तक किया जाएगा। इसके लिए भारतीय अंडर-16 महिला राष्ट्रीय बास्केटबॉल टीम का चयन किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की खिलाड़ी दिव्या रंगारी (पिता – विनोद रंगारी) को शामिल किया गया है।
बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा भारतीय टीम का राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर चेन्नई स्थित नेशनल स्पोर्ट्स सेंटर में 12 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है। इसी शिविर के बाद भारतीय टीम मलेशिया में होने वाले इस एशिया कप में हिस्सा लेगी। भारतीय टीम साउथ एशियन जोन से शामिल होगी।
सबा क्वालिफायर में दिखाया था दम
इससे पहले जून 2025 में मालदीव में आयोजित अंडर-16 एशिया कप सबा क्वालिफायर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक जीता था। दिव्या रंगारी ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर टीम को मलेशिया के लिए क्वालीफाई करने में अहम योगदान दिया।
जिले में खुशी की लहर
दिव्या के चयन पर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरें, जिला बास्केटबॉल संघ महासमुंद के अध्यक्ष नुरेन चंद्राकर, चेयरमैन गौरव चंद्राकर, सचिव शुभम तिवारी सहित जनप्रतिनिधियों और खेल प्रेमियों ने बधाई दी।
स्थानीय स्तर पर मिल रही ट्रेनिंग
महासमुंद के मिनी स्टेडियम में प्रतिदिन बास्केटबॉल का अभ्यास कराया जाता है। यहां ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के बच्चे खेल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जिले के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी कर पदक जीतने में सफल रहे हैं।
