रायपुर में 17 वर्षीय नाबालिग की नहर में डूबकर मौत, पुलिस जांच में जुटी
रायपुर। राजधानी रायपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मुजगहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहर में एक 17 वर्षीय नाबालिग की लाश पानी में तैरती हुई मिली। मृतिका की पहचान प्रिया साहू (उम्र 17 वर्ष 7 माह) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से अभनपुर इलाके के एक गांव की रहने वाली थी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लाश पानी और कीचड़ में लिपटी मिली
पुलिस को स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि नहर में एक लड़की का शव तैर रहा है। सूचना मिलते ही मुजगहन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। जब लाश को बाहर निकाला गया तो वह पूरी तरह कीचड़ और पानी में लिपटी हुई थी। पुलिस ने शव की पहचान कर ली और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिर्गी की बीमारी से जूझ रही थी नाबालिग
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतिका प्रिया साहू पिछले 7 सालों से मिर्गी की बीमारी से पीड़ित थी। बुधवार की शाम वह अपने घर से नहर में नहाने के लिए निकली थी। परिवार वालों का कहना है कि उसे अक्सर मिर्गी के दौरे आते थे। आशंका जताई जा रही है कि नहाते समय उसे दौरा पड़ा और वह पानी में गिर गई, जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा असल कारण स्पष्ट
फिलहाल पुलिस का मानना है कि यह मामला डूबने से हुई मौत का है, लेकिन जांच अभी जारी है। नाबालिग के शरीर पर किसी तरह के चोट या संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। हालांकि, मौत की असली वजह का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस की जांच
मुजगहन थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच में हत्या या किसी तरह की साजिश के सबूत नहीं मिले हैं। परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ में भी यही बात सामने आई कि मृतिका लंबे समय से मिर्गी की बीमारी से परेशान थी। पुलिस अब मेडिकल रिपोर्ट और अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इस दर्दनाक घटना के बाद मृतिका के घर में मातम पसरा हुआ है। परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि प्रिया पढ़ाई के साथ-साथ घर के कामों में भी हाथ बंटाती थी और स्वभाव से बेहद शांत थी। उसकी अचानक मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
ग्रामीणों में दुख का माहौल
अभनपुर इलाके के जिस गांव की प्रिया निवासी थी, वहां भी शोक की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रिया होनहार और मददगार स्वभाव की थी। उसकी मौत ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है। लोग लगातार परिजनों के घर पहुंचकर उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं।
क्या कहती है पुलिस
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस समय सबसे अहम बात पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का आना है। इससे यह साफ हो जाएगा कि मौत की असली वजह क्या थी। अगर रिपोर्ट में डूबने से मौत की पुष्टि होती है तो मामला दुर्घटना का होगा। वहीं यदि किसी अन्य कारण की संभावना निकलती है तो पुलिस आगे की जांच करेगी।