बसना महाविद्यालय में गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गई
बसना। स्वर्गीय श्री जयदेव सतपथी शासकीय महाविद्यालय, बसना में गुरुवार को गांधी जयंती बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाई गई। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के साथ-साथ विजयादशमी पर्व के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर दिव्य ज्योति मानस मंडली ने रामचरित मानस और भजन की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। मंडली के सूत्रधार पुरंदर बंछोर ने स्वयं सेवकों को महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। गायक लिंगराज पटेल ने गांधीजी का प्रिय भजन गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसके बाद माता भजन और राम भजन पर स्वयं सेवक झूम उठे।
गांधी जयंती के अवसर पर स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर प्रांगण की साफ-सफाई भी की।
कार्यक्रम अधिकारी एन.के. प्रधान ने कहा कि सत्य और अहिंसा महात्मा गांधी के जीवन दर्शन और स्वतंत्रता संग्राम के मूल स्तंभ रहे। उन्होंने हमेशा सत्य को अपने जीवन का आधार बनाया और अहिंसा के मार्ग से भारत की आजादी के लिए संघर्ष किया। यही सिद्धांत हमें अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है।
