बिजली बिल हाफ योजना बहाली की मांग को लेकर कांग्रेस ने किया बिजली विभाग का घेराव
महासमुंद। बिजली बिल हाफ योजना बंद करने और बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ महासमुंद जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेसजनों ने बिजली विभाग कार्यालय का घेराव करते हुए एक घंटे तक नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर कार्यपालन अभियंता पंचु राम वर्मा को ज्ञापन सौंपा।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष खिलावन बघेल ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जनता के हित में चलाई जा रही “बिजली बिल हाफ योजना” को बंद करना और लगातार बिजली दरों में बढ़ोतरी करना आम जनता पर आर्थिक बोझ डालने जैसा है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय गरीबों, किसानों, मजदूरों और मध्यमवर्गीय परिवारों के हितों के विपरीत है।
इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी जनविरोधी नीतियों के जरिए जनता को राहत देने के बजाय उन्हें परेशान कर रही है। पहले जो बिजली मुफ्त या आधी दर पर मिलती थी, अब उसे महंगे दामों पर देना जनता के साथ धोखा है।
पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्ण चंद्राकर ने अपने संबोधन में कहा कि यह सरकार आम जनता की नहीं, बल्कि व्यापारियों की सरकार बनकर रह गई है। कांग्रेसजनों ने “बिजली बिल हाफ योजना बहाल करो” और “जनता पर महंगाई का बोझ बंद करो” जैसे नारों के साथ विरोध जताया।
कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि सरकार जल्द ही बिजली बिल हाफ योजना को पुनः लागू नहीं करती और बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी वापस नहीं लेती, तो आने वाले समय में जन आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
