बसना(जीत यादव)। रायपुर स्थित श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट की IDEA लैब द्वारा बसना क्षेत्र के पीएम श्री गवर्नमेंट स्कूल बसना और मॉडर्न पब्लिक स्कूल में ड्रोन टेक्नोलॉजी वर्कशॉप का सफल आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में छात्रों और शिक्षकों को ड्रोन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही ड्रोन असेंबलिंग, संचालन और उड़ान से जुड़े महत्वपूर्ण तकनीकी पहलुओं का प्रशिक्षण दिया गया।
वर्कशॉप के दौरान IDEA लैब की टीम द्वारा छात्रों को विभिन्न प्रकार के ड्रोन मॉडल दिखाए गए। बच्चों ने स्वयं ड्रोन को असेंबल किया और प्रशिक्षकों की देखरेख में आसमान में उड़ाया। ड्रोन और एरोमॉडलिंग प्लेन को अपने सामने उड़ते देख छात्र बेहद उत्साहित और रोमांचित नजर आए।

श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट रायपुर की यह पहल भारत सरकार द्वारा AICTE के अंतर्गत स्थापित IDEA Lab Project के तहत चलाई जा रही है। इस ड्रोन लैब का उद्देश्य छात्रों में ड्रोन टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स, पेटेंट, रिसर्च और इनोवेशन के प्रति रुचि और कौशल विकसित करना है, ताकि भविष्य में छात्र तकनीकी क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकें।

स्कूल के प्राचार्य पुरोहित सर ने इस ड्रोन प्रशिक्षण को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ छात्रों के भविष्य के लिए नई दिशा खोलती हैं। उन्होंने IDEA लैब और टीम का आभार जताते हुए कहा कि आगे भी स्कूल में इस प्रकार के प्रैक्टिकल और इनोवेशन आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

ड्रोन वर्कशॉप का संचालन IDEA लैब के प्रशिक्षक पंकज यादव द्वारा किया गया, जो भारत सरकार से प्रमाणित ड्रोन पायलट हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ड्रोन टेक्नोलॉजी कृषि, सर्वे, सुरक्षा, मीडिया और इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और इससे छात्रों के लिए स्वरोजगार और रोजगार के कई अवसर बढ़ेंगे।




