बालोद में सनसनीखेज वारदात देवर ने की भाभी की हत्या
बालोद जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां देवर ने अपनी भाभी को शराब पिलाने के बाद शादी करने का दबाव डाला। जब भाभी ने लोकलाज के कारण शादी से इनकार किया, तो आरोपी ने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने भाभी की लाश के बगल में रातभर कंबल ओढ़कर सोया रहा।
घटना का विवरण:
मृतका का नाम प्रीति सेमरे (35 वर्ष) है, जो वार्ड क्रमांक-17 दल्लीराजहरा में किराए के मकान में रहती थी। आरोपी अमन कुमार सेमरे, जो उसका देवर है, जवाहरपारा का रहने वाला और रायपुर में काम करता था। पुलिस को मौके से शराब की करीब 15 बोतलें मिली हैं।
जानकारी के अनुसार, 30 सितंबर को अमन अपनी भाभी के घर पहुंचा। 1 अक्टूबर की रात दोनों ने शराब पी। इसके बाद अमन ने भाभी से शादी करने की बात कही, लेकिन प्रीति ने इनकार कर दिया। विवाद इतना बढ़ा कि अमन ने नशे की हालत में उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।
अगले दिन शाम को जब प्रीति की मां छाया बाई अपनी नातिन के साथ लौटीं, तो दरवाजा बंद मिला। अंदर से कोई जवाब नहीं आया, तो मोहल्ले के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। तभी आरोपी अमन भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पड़ोसियों ने पकड़ लिया। अंदर देखा गया तो प्रीति की लाश चादर में ढकी पड़ी थी।
पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों के अनुसार, प्रीति की शादी अमन के बड़े भाई पप्पू सेमरे से हुई थी, जिसकी मौत 2023 में बीमारी से हो गई थी। इसके बाद प्रीति को अनुकंपा नियुक्ति पर अस्पताल में स्वीपर की नौकरी मिली थी। परिजनों ने बताया कि अमन अक्सर रायपुर से आकर भाभी को शराब पिलाता और नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश करता था।
