धान खरीदी केंद्र स्थानांतरण के विरोध में किसानों का हंगामा, NH-53 पर 40 मिनट चक्काजाम
बसना। धान खरीदी केंद्र डोगरीपाली को हटाकर छोटे लोरम में स्थानांतरित किए जाने के निर्णय के विरोध में किसानों ने दोपहर में राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर चक्काजाम कर दिया, जिससे करीब 40 मिनट तक आवागमन बाधित रहा। किसानों ने दोपहर 1:05 बजे हाइवे के भगत देवरी ढाबाखार के पास सड़क को जाम कर दिया और शासन-प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। लगभग 1:45 बजे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद जाम समाप्त हुआ। हाइवे जाम के दौरान भारी वाहनों, ट्रकों और निजी वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हालांकि आंदोलनकारियों ने स्कूल बसों और आपातकालीन वाहनों को रास्ता देकर आवागमन जारी रखा।

किसानों का कहना है कि डोगरीपाली किसानों के लिए सबसे नजदीकी और सुविधाजनक खरीदी केंद्र था, जिसे अचानक हटाकर छोटे लोरम में स्थानांतरित कर दिया गया है। किसानों ने आरोप लगाया कि यह निर्णय बिना स्थानीय किसानों से राय लिए मनमाने ढंग से लिया गया है। इससे किसानों को लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी और परिवहन व्यय बढ़ेगा।

किसान नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शासन-प्रशासन इस आदेश को वापस नहीं लेता तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धान खरीदी किसानों के लिए जीवनरेखा है, ऐसे में संरचना बदलने से किसानों को अनावश्यक परेशानी होगी। जाम के दौरान राजस्व विभाग, पुलिस और कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को समझने के बाद आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया कि मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुँचाई जाएगी और समाधान का प्रयास किया जाएगा।किसान प्रतिनिधियों ने कहा कि जब तक आदेश वापस नहीं होता, विरोध जारी रहेगा।




