ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र में सजी भव्य चैतन्य देवियों की झांकी, श्रद्धालुओं ने लिया दर्शन
बसना। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के तत्वावधान में नवरात्रि के पावन अवसर पर बसना सेवाकेंद्र में भव्य चैतन्य देवियों की झांकी सजाई गई। इस आकर्षक कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद रूपकुमारी चौधरी, जनप्रतिनिधि राजेश भोई, ब्रह्माकुमारी प्रीति दीदी एवं जमुना दीदी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
झांकी का अवलोकन करते हुए सांसद चौधरी ने कहा कि यहाँ आकर अत्यधिक शांति और आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति हुई। यह स्थान सचमुच आध्यात्मिक जागृति का केंद्र है। उन्होंने कहा कि जब राजयोग साधना में लीन ब्रह्माकुमारी बहनें अपलक देवियों के रूप में विराजमान होती हैं, तो यह पहचान पाना कठिन हो जाता है कि वे सजीव हैं या जड़ प्रतिमाएं।
उन्होंने आगे कहा कि यह झांकी न केवल आकर्षक है बल्कि मन और आत्मा को आनंदित करने वाली भी है। इसे देखना सौभाग्य की बात है और यह पिछले जन्मों के सत्कर्मों का फल है कि ऐसे पावन अवसर पर जागृत देवियों के दर्शन का लाभ मिल रहा है।
बसना सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रीति दीदी ने जानकारी दी कि यह चैतन्य देवियों की झांकी 1 अक्टूबर तक प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक जनता के लिए खुली रहेगी। झांकी का विशेष आकर्षण लाइट एंड साउंड के माध्यम से शिव शक्तियों – मां दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती, काली और उमादेवी की भव्य प्रस्तुति और संगीतमय कमेन्ट्री है, जो श्रद्धालुओं को भक्ति और आध्यात्मिकता से भर देती है।
