पिथौरा : माता-पिता की स्मृति में शासकीय अस्पताल को बेड दान
पिथौरा। पिथौरा निवासी लोकनाथ सिन्हा ने अपने माता-पिता स्व. कमला देवी सिन्हा एवं स्व. इंद्रचंद सिन्हा की स्मृति में तथा माता की पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को शासकीय अस्पताल पिथौरा में मरीजों की सुविधा के लिए सेमी फ्लावर बेड समर्पित किया।
लोकनाथ सिन्हा ने कहा कि उनके माता-पिता ने जीवनभर समाज सेवा और मानव कल्याण को सर्वोपरि रखा। उनकी याद में किया गया यह प्रयास अस्पताल में भर्ती मरीजों को राहत पहुंचाने में सहायक होगा।
अस्पताल के प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी तारा अग्रवाल ने इस सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के दान और सामाजिक योगदान से अस्पताल की सुविधाओं में लगातार वृद्धि होती है और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं।
