रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी 48वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के बाद 29 अगस्त को भारत में कई नए इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और फीचर्स लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इस अवसर पर जियो फ्रेम्स नाम का स्मार्ट ग्लास उतारा, जो AI से सुसज्ज है और खुद पर फोटोग्राफी करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा जियो PC भी लॉन्च किया गया, जो देश का पहला क्लाउड-बेस्ड वर्चुअल डेस्कटॉप सर्विस है। इससे टीवी को कंप्यूटर में बदला जा सकेगा।
कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े कई फीचर्स भी लॉन्च किए, जिनमें रीया (सर्च असिस्टेंट), रिलायंस इंटेलिजेंस, वॉइस प्रिंट, जियोलेन्ज और मैक्सव्यू 3.0 शामिल हैं। ये फीचर्स जियो हॉटस्टार और अन्य सेवाओं पर रहेंगे। आइए इन प्रोडक्ट्स और फीचर्स को विस्तार से समझते हैं—
1. जियोPC (JioPC)
जियोPC एक क्लाउड-आधारित वर्चुअल डेस्कटॉप सर्विस है, जो आपके टीवी को कंप्यूटर में बदल देती है। इसके लिए जियो सेट-टॉप बॉक्स, कीबोर्ड, माउस और इंटरनेट की जरूरत होगी। चूंकि यह क्लाउड से चलता है, इसलिए पावर और स्टोरेज सर्वर से आता है और टीवी सिर्फ स्क्रीन का काम करता है। फिलहाल यह ट्रायल फेज में है और जियोफाइबर व जियो एयरफाइबर ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। नए यूजर्स को एक महीने का फ्री ट्रायल मिलेगा, जबकि सब्सक्रिप्शन 599 रुपए से शुरू होगा।
2. जियोफ्रेम्स (JioFrames)
जियोफ्रेम्स AI-पावर्ड स्मार्ट ग्लास है, जो जियो की वॉइस AI टेक्नोलॉजी से चलता है। इसमें मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट है, यानी आप अपनी भाषा में बोलेंगे और यह तुरंत दूसरी भाषा में ट्रांसलेट कर देगा। इसका इस्तेमाल बेहद आसान है—बस ग्लास पहनें, ‘हाय जियो’ कहें और कॉल करने, फोटो खींचने या वीडियो रिकॉर्ड करने का निर्देश दें।
3. रीया (RIYA)
रीया एक एआई-बेस्ड वॉयस सर्च असिस्टेंट है, जो जियो प्लेटफॉर्म्स और हॉटस्टार पर कार्य करेगा। यह आपकी क्वेरी को समझकर सही कंटेंट की तलाश में मदद करता है। इस्तेमाल के लिए यूजर को सिर्फ “हाय रीया” कहना होगा और अपनी जरूरत बतानी होगी—जैसे कोई पुराना शो, एपिसोड या लाइव मैच।
4. जियोलेन्ज (JioLenZ)
जियोलेन्ज एक वीडियो एन्हांसमेंट फीचर है, जिसकी मदद से AI वीडियो की क्वालिटी को इम्प्रूव करता है। यह रिजॉल्यूशन और फ्रेम रेट को एडजस्ट करता है बुद्धिमानी से, ताकि क्रिकेट मैच हो या फिल्म, हर कंटेंट ज्यादा क्लियर और स्मूद दिखे।
5. वॉइस प्रिंट (Voice Print)
यह एक एडवांस्ड AI फीचर है, जो सबसे पहले जियो हॉटस्टार ऐप पर आएगा। इसकी सहायता से किसी शो या स्पोर्ट्स कंटेंट को आपकी पसंदीदा भाषा में रियल-टाइम में ट्रांसलेट किया जा सकता है। खास बात यह है कि इसमें आवाज और लिप-सिंक नैचुरल रहते हैं, जिससे ओरिजिनल क्वालिटी बरकरार रहती हैं।
6. मैक्सव्यू 3.0 (MaxView 3.0)
मैक्सव्यू 3.0 जियो हॉटस्टार का उन्नत इंटरफेस है, जो यूजर को मल्टीपल कैमरा एंगल्स, इंस्टेंट हाइलाइट्स, लाइव स्कोरकार्ड और अलग-अलग भाषाओं के ऑप्शन एक साथ स्क्रीन पर देता है। यह फीचर डिवाइस पकड़ने के तरीके के हिसाब से स्क्रीन को एडजस्ट भी करता है। खासतौर पर क्रिकेट फैंस के लिए यह एक बेहतरीन अनुभव देने वाला टूल है।