पिथौरा। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति किशनपुर (पंजीयन संख्या-1191) में शुक्रवार को धान खरीदी का शुभारंभ पारंपरिक पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विजय पटेल, ग्राम सरपंच रिविकांति संजय बरिहा, केंद्र प्रभारी पुनीत सिन्हा तथा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
शुभारंभ कार्यक्रम में धान तौलाई मशीन, बारदाना एवं उपार्जन प्रक्रिया में प्रयोग होने वाली सामग्रियों की पूजा कर खरीदी कार्य की औपचारिक शुरुआत की गई।
कार्यक्रम के दौरान समिति अध्यक्ष विजय पटेल ने कहा कि धान खरीदी शुरू होने से किसानों में उत्साह बढ़ा है। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए केंद्र में पेयजल, बैठने की व्यवस्था और माप-तौल की पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी किसान को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।

केंद्र प्रभारी पुनीत सिन्हा ने बताया कि खरीदी प्रक्रिया के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। साथ ही बताया कि जिन किसानों के टोकन जारी हो चुके हैं, उनका धान नियमानुसार खरीदा जा रहा है।
इस अवसर पर ग्राम पटेल गौरव प्रधान, पूर्व सरपंच आनंद खुटे, नोडल अधिकारी एल. डी. रायकवार, कमल सिदार, तरुण प्रधान, गजानंद बेहरा सहित ग्रामीण एवं किसान उपस्थित रहे।




