जिले में अवैध धान परिवहन पर प्रशासन की सख्ती, बसना में 545 कट्टा धान जब्त
बसना। जिले में धान खरीदी प्रक्रिया शुरू होते ही अवैध परिवहन और भंडारण का खेल तेज हो गया है। सरकारी खरीद केंद्रों में धान की आवक बढ़ते ही कोचियों और दलालों ने सक्रियता बढ़ा दी है। प्रशासन की ओर से लगातार निरीक्षण और दबिश दी जा रही है, ताकि अवैध धान खरीदी और बिक्री पर रोक लगाई जा सके।
इसी क्रम में शुक्रवार को बसना एसडीएम हरिशंकर पैकरा के निर्देश पर राजस्व अमले ने बड़ी कार्रवाई की। बसना तहसील अंतर्गत ग्राम सलखण्ड और टांगपसा उपार्जन केंद्र में छापेमार कार्रवाई की गई, जिसमें कुल 545 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया।
कार्रवाई के दौरान ग्राम सलखण्ड में 400 कट्टा धान पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान यह स्पष्ट नहीं हो सका कि धान किस किसान का है और इसे किस उद्देश्य से भंडारित किया गया था। वहीं दूसरी ओर उपार्जन केंद्र टांगपसा में 145 कट्टा धान मिला, जिसमें रबी सीजन की फसल का धान मिलावट के रूप में पाया गया।

प्रशासनिक टीम ने मौके पर ही प्राथमिक जांच रिपोर्ट (Panchnama) तैयार कर धान को जब्त कर लिया और आगे की विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे मामलों पर आगे भी सख्त निगरानी रखी जाएगी।
इस कार्रवाई में तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू, राजस्व विभाग के कर्मचारी और स्थानीय प्रशासन की टीम शामिल रही।




