रायपुर संभागायुक्त महादेव कांवरे ने महासमुंद में किया SIR कार्य का निरीक्षण, 4 दिसंबर तक सत्यापन पूर्ण करने के निर्देश
महासमुंद। रायपुर संभागायुक्त महादेव कांवरे गुरुवार को महासमुंद जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण S.I.R.(Special Intensive Revision) कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया और मतदान केंद्रों में चल रही प्रक्रियाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त कांवरे ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता सूची में पात्र नागरिकों का नाम शामिल करना और अपात्र नाम हटाना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि सत्यापन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गलत प्रविष्टि स्वीकार्य नहीं होगी। यदि किसी स्थान पर संदेह की स्थिति उत्पन्न हो तो तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेने के निर्देश दिए गए।
संभागायुक्त ने कहा कि 04 दिसंबर तक सभी सत्यापन और डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया जाना चाहिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कोटवारों के माध्यम से सुबह-शाम मुनादी कराकर नागरिकों को S.I.R. प्रक्रिया की जानकारी देने और मतदाताओं तक अधिक से अधिक पहुंच बनाने पर जोर दिया।

S.I.R. निरीक्षण के दौरान उन्होंने झालखम्हरिया, सम्हर और पिथौरा में बीएलओ से कार्य की स्थिति जानी और फॉर्म संकलन एवं डिजिटाइजेशन की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीएलओ गणना पत्रक को पूरी सावधानी से भरकर समय पर जमा करें।

इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सचिन भूतड़ा, अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू और तहसीलदार जुगलकिशोर पटेल भी उपस्थित रहे।अंत में संभागायुक्त कांवरे ने जिले के मतदाताओं से अपील की कि वे 4 दिसंबर से पहले अपना गणना फार्म ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से भरकर बीएलओ के पास अवश्य जमा करें, ताकि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके।




