रामचंडी दिवस पर उमड़ा जनसैलाब, ‘घरें-घरें मंगला पूजा’ पुस्तक का हुआ विमोचन
बसना। श्री रणेश्वर रामचंडी मंदिर गढ़फुलझर में आयोजित रामचंडी दिवस कार्यक्रम में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। इस अवसर पर विजय विशाल की रचना ‘घरें-घरें मंगला पूजा’ पुस्तक का भव्य विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में लगभग 25 से 30 हजार श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही, जिससे पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण में डूब गया। श्रद्धालुओं ने जयकारों के बीच माता रामचंडी की पूजा-अर्चना की और प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर संस्कृति विभाग एवं ऑर्फिक म्यूजिकल ग्रुप द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित भक्तों का मन मोह लिया। लोकनृत्य, भक्ति गीत और पारंपरिक प्रस्तुतियों से पूरा माहौल धार्मिक और उत्सवमय हो गया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद, पेयजल और पार्किंग जैसी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित कीं।
