ग्राम पंचायत कूडेकेल में ग्राम सभा संपन्न — विकास व नशा मुक्ति पर हुई विस्तृत चर्चा
बसना। जनपद पंचायत बसना अंतर्गत ग्राम पंचायत कूडेकेल में आज दिनांक 6 अक्टूबर 2025 को ग्राम सभा की बैठक संपन्न हुई। बैठक का संचालन सरपंच श्री भरत लाल डड़सेना के नेतृत्व में किया गया। ग्राम सभा में विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई, जिनमें नशा मुक्ति, नल-जल योजना, सड़क निर्माण, और ग्रामीण स्वच्छता प्रमुख रहे।
बैठक में सचिव श्रीमती गीतांजलि प्रधान, उपसरपंच श्रीमती बिसिया साव (मिलन साव), रोजगार सहायक श्री पवन सिदार, व पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्राम सभा का उद्देश्य गांव के समग्र विकास, जनसमस्याओं के समाधान और सरकारी योजनाओं की जानकारी देना था।
ग्राम सभा में उपस्थित पंचों में —
श्री बलिराम यादव, श्री भगतराम पटेल, श्री विरेन्द्र निषाद, श्री पदमलोचन पटेल, श्री उदेलाल पटेल, श्री परबन सिदार, श्री जितेंद्र सिदार,और श्री अशोक साव शामिल रहे।
बैठक में सभी पंचों और ग्रामीणों ने एकजुट होकर नशामुक्त समाज बनाने, स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने तथा ग्राम विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का संकल्प लिया। ग्राम सभा में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं भी रखीं, जिनका समाधान करने का भरोसा सरपंच एवं सचिव ने दिया।
