1 थप्पड़ के बदले डबल मर्डर… टाटा सफारी से कुचलकर मार डाला: आरोपी बोला – 5 साल बाद लिया बदला
महासमुंद। महासमुंद में एक दिल दहला देने वाला डबल मर्डर सामने आया है। एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए आरोपी ने टाटा सफारी से दो दोस्तों को बार-बार कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। यह वारदात शनिवार रात 4 अक्टूबर को एनएच-353 पर खरोरा के पास हुई।
मृतकों की पहचान जितेंद्र चंद्राकर (46) और अशोक साहू (50) निवासी बेलसोंडा के रूप में हुई है। जितेंद्र, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर के पति थे। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी अमन अग्रवाल ने यह हत्या 5 साल पुराने थप्पड़ का बदला लेने के लिए की।
5 साल का बदला बना दोहरा खून
आरोपी अमन अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र ने उसे 5 साल पहले सबके सामने थप्पड़ मारा था। तभी से वह बदला लेने की फिराक में था। वह जितेंद्र की दिनचर्या पर नज़र रखता था और सही मौके का इंतज़ार कर रहा था।
4 अक्टूबर की रात अमन ने अपनी टाटा सफारी (CG 04 QH 5836) लेकर खरोरा मेडिकल कॉलेज के पास जितेंद्र की स्कूटी का इंतज़ार किया। जैसे ही स्कूटी दिखी, उसने रफ्तार बढ़ाई और साराडीह मोड़ के पास पीछे से टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर जा गिरे।
गुस्से में अंधा हुआ अमन यहीं नहीं रुका — उसने गाड़ी पीछे ली और बार-बार दोनों पर चढ़ाई, जब तक कि दोनों की सांसें थम नहीं गईं। मौके पर ही जितेंद्र की मौत हो गई और अशोक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस जांच में साजिश का खुलासा
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। महासमुंद एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडेय ने बताया कि शुरुआती जांच में यह साधारण हादसा नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश है।
पहले पुलिस ने सामान्य धाराओं में केस दर्ज किया था, लेकिन अब हत्या (धारा 302) और षड्यंत्र (धारा 120B) जैसी गंभीर धाराएं जोड़ी जा रही हैं। आरोपी अमन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है कि साजिश में और कौन शामिल था।
इस वारदात के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश और शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगाकर हत्या की धाराओं में केस दर्ज करने की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
