ग्राम जमडी में गांधी जयंती मनाई गई, महिला समूहों का सराहनीय योगदान
बसना । ग्राम जमडी में गांधी जयंती का आयोजन बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में गांव की महिला स्व सहायता समूहों का विशेष योगदान रहा। समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्री मोक्ष प्रधान थे, जिन्होंने गांधीजी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों को अपनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर ग्राम जमडी की महिला स्व सहायता समूह की सभी महिला सदस्य उपस्थित रही जिनमे प्रमुख रूप से —श्रीमती सुनीता लोहा, श्रीमती पुष्पा पटेल, श्रीमती सुमित्रा बारमते , श्रीमती संतरा कुम्भकार, श्रीमती नीरा पटेल, श्रीमती विमला पटेल, श्रीमती रुखमणी सागर, श्रीमती गंगा सागर, श्रीमती अंजनी पटेल, श्रीमती लक्ष्मी पटेल, श्रीमती पुष्पा डडसेना और श्रीमती भोजकुमारी सागर—सहित सभी महिला स्व सहायता समूह सक्रिय रूप से शामिल हुए।
महिला समूहों ने स्वच्छता व नशामुक्त समाज का संकल्प लिया और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गांधीजी के आदर्शों का संदेश दिया। अतिथियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक पहल की। आयोजन को ग्रामवासियों ने एकता और सहयोग की मिसाल बताया।
