बसना महाविद्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित
बसना। स्व. जयदेव सतपथी शासकीय महाविद्यालय बसना में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), रेड रिबन क्लब और रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
डॉ. संपत अग्रवाल ने विद्यार्थियों को रक्तदान के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि “रक्तदान महादान “है। यह एक निस्वार्थ कार्य है जो जरूरतमंद को जीवनदान देने की क्षमता रखता है।” उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे आगे आकर इस पुनीत कार्य में भाग लें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में योगदान दें।
उन्होंने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों का उल्लेख करते हुए कहा कि दान किया गया रक्त इन बच्चों के लिए जीवनरेखा साबित होता है। उन्हें नियमित रूप से रक्त की आवश्यकता होती है ताकि वे सामान्य जीवन जी सकें। विधायक ने रक्तदान को केवल दान नहीं बल्कि “जीवनदायी क्रिया” बताया।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और आपातकालीन स्थितियों के लिए रक्त भंडार सुनिश्चित करना था। महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर प्राचार्य एस.के. साव, सेवकदास दीवान, अभय धृतलहरे, नरेन्द्र बोरे, संतोष सोनी, विजय कठाने, संतोष धृतलहरे सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
