दुर्ग यूनिवर्सिटी की वेबसाइट तीसरी बार हैक, पाकिस्तानी हैकर्स ने मोदी पर अपशब्द लिखे
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय (दुर्ग विश्वविद्यालय) की वेबसाइट सोमवार को पाकिस्तानी हैकर्स ने हैक कर ली। हैकर्स ने साइट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द और “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लिखे पोस्टर चिपका दिए। घटना के बाद छात्रों और अभिभावकों में आक्रोश फैल गया।
3 महीने में तीसरी बार हैकिंग
पहली बार – 7 जुलाई 2025
दूसरी बार – 7 सितंबर 2025
तीसरी बार – 8 सितंबर 2025
लगातार तीन बार वेबसाइट हैक होने से छात्रों के कामकाज पर असर पड़ा है। परीक्षा परिणाम, प्रवेश और अन्य शैक्षणिक गतिविधियां इसी वेबसाइट पर निर्भर हैं।
छात्रों का गुस्सा
सोमवार को जब स्टूडेंट्स ने वेबसाइट खोली तो पाकिस्तान समर्थित नारे और पोस्टर देखकर भड़क गए। छात्रों ने कहा कि यह सिर्फ पढ़ाई का मुद्दा नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला है। सोशल मीडिया पर वेबसाइट के स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो गए।
लापरवाही पर उठे सवाल
विश्वविद्यालय की वेबसाइट एक निजी एजेंसी संभाल रही है। लेकिन बार-बार हैकिंग के बावजूद न तो एजेंसी और न ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोई ठोस कदम उठाया। विशेषज्ञों के मुताबिक, सर्वर सिक्योरिटी और बैकअप सिस्टम को तत्काल बदलने की जरूरत है।
प्रशासन का दावा
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इस बार वेबसाइट की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए जाएंगे। हालांकि, छात्रों का मानना है कि जब तक वेबसाइट को किसी सक्षम सरकारी एजेंसी को नहीं सौंपा जाता, तब तक ऐसी घटनाएं दोहराई जाती रहेंगी।
