धोखाधड़ी केस में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ीं
मुंबई पुलिस ने 60 करोड़ रुपये की ठगी मामले में जारी किया लुकआउट सर्कुलर
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी के एक बड़े मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दंपति के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया है। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि दोनों बिना जांच पूरी हुए देश छोड़कर बाहर न जा सकें।
60 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मामला लगभग 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी से जुड़े लोगों ने बिजनेस इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों से भारी-भरकम रकम वसूली, लेकिन बाद में वादे पूरे नहीं किए गए।
विदेश भागने से रोकने की तैयारी
मुंबई पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद दोनों के हवाई अड्डों और सीमाई चौकियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। इस आदेश के बाद शिल्पा और राज देश से बाहर नहीं जा पाएंगे।
पहले भी रहे विवादों में
राज कुंद्रा का नाम इससे पहले पोर्नोग्राफी मामले में भी चर्चाओं में रहा था, जिसमें उन्हें लंबे समय तक जेल में रहना पड़ा था। वहीं, शिल्पा शेट्टी उस समय भी सुर्खियों में आई थीं, हालांकि उन्होंने खुद को हमेशा निर्दोष बताया है।
आगे की कार्रवाई
फिलहाल पुलिस इस मामले में और जांच कर रही है। दोनों को जल्द ही पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है। अधिकारी यह भी जांच रहे हैं कि इस धोखाधड़ी में और कौन-कौन शामिल है।
